कान से मवाद या अल्सर होने पर भी यहाँ बहुत लाभकारी हे,100 ग्राम सरसों का तेल उबालें एवं उसे ठंडा होने दें। फिर उसमें 10 ग्राम सरसों, 10 ग्राम लहसुन और 1.5 ग्राम कपूर डालकर ढक दें। जब तेल पूरी तरह ठंडा हो जाए, तब इसे छानकर बोतल में भर लें। इस तेल की 4–5 बूँदें कान में डालें। इससे कान से खून आना बंद होता है और घाव भर जाता है।